नई दिल्ली। Stock Market Updates Today: वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन तेजी दर्ज की गई। पिचले पांच ट्रेडिंग सेशन में लगातार गिरावट के बाद निवेशकों ने आज राहत की सांस ली।
इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयरों में लिवाली के साथ मेटल और फाइनेंशियल स्टॉक्स में तेजी के चलते शेयर बाजार आज चढ़कर बंद हुआ।
सेंसेक्स 498.58 अंक या फिर 0.64 प्रतिशत की तेजी के साथ 78,540.17 पर और निफ्टी 0.70 प्रतिशत या फिर 165.95 अंक की तेजी के साथ 23,753.45 अंक पर बंद हुआ है। सेंसेक्स का इंट्रा-डे हाई 78,918.12 अंक और निफ्टी का इंट्रा-डे हाई 23,869.55 अंक आज रहा रहा है।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सोमवारको 400 से ज्यादा अंक चढ़कर 78,488.64 पर खुला। दिन के कारोबार के दौरान यह 900 अंक तक चढ़ गया था। अंत में सेंसेक्स 0.64% या 498.58 अंक चढ़कर 78,540.17 पर क्लोज हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 0.70% या 165.95 अंक की बढ़त लेकर 23,753.45 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी की 39 कंपनियों के शेयर हरे जबकि 11 के शेयर लाल निशान में बंद हुए।
टॉप गेनर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में आईटीसी का शेयर 2 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ। साथ ही टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, टाइटन, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, अदाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे।
टॉप लूजर्स
दूसरी तरफ, जोमैटो का शेयर सबसे ज्यादा गिरकर बंद हुआ। इसके अलावा मारुति सुजुकी, एचसीएल टेक, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स और टीसीएस के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे।
मेटल और फाइनेंशियल स्टॉक्स चमके
भारत के व्यापार उपचार महानिदेशालय (DGTR) द्वारा नॉन-अलॉय स्टील और अलॉय इस्पात उत्पादों के आयात की सुरक्षा जांच शुरू करने के बाद मेटल स्टॉक्स सोमवार के कारोबार में 1.3% तक चढ़ गए।
जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर बीएसई पर शुरूआती कारोबार में 3.26% तक चढ़ गया। इसी तरह टाटा स्टील अपने पिछले बंद भाव 140.85 से लगभग 2% चढ़कर 142.65 पर खुला। स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (SAIL) के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली है और यह 2% तक चढ़ गया। इसके अलावा वेदांत लिमिटेड 1.50%, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड 3%, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड 1.75% और वीसा स्टील लिमिटेड (VISA STEEL) के शेयर 4.74% तक चढ़ गए।