Stock Market: सेंसेक्स 128 अंक बढ़कर 82100 के पार और निफ्टी 25186 पर खुला

0
4

नई दिल्ली। Stock Market Opened: बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 128 अंकों की बढ़त के साथ 82101 पर खुला। जबकि, एनएसई के निफ्टी 50 ने 58 अंक ऊपर 25186 के लेवल से मंगलवार के कारोबार की शुरुआत की।

एशियाई बाजार
लाइव मिंट के मुताबिक एशियाई बाजारों में ज्यादातर बढ़त के साथ कारोबार हुआ। जापान का निक्केई 225 में 1 फीसद की तेजी दर्ज की गई, जबकि टॉपिक्स में 0.8 फीसद की वृद्धि हुई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी और कोस्डैक 0.11 फीसद गिर गया। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने उच्च शुरुआत का संकेत दिया।

गिफ्ट निफ्टी टुडे
गिफ्ट निफ्टी 25,245 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 10 अंकों का प्रीमियम है, भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए एक सुस्त शुरुआत का संकेत देता है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा पांच फीसदी घटा
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा दूसरी तिमाही में पांच फीसदी गिरकर 16,563 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले यह 17,394 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने सोमवार को बताया, उसकी कुल आय मामूली बढ़कर 2.4 लाख करोड़ रही है। कुल कर्ज बढ़कर 3.36 लाख करोड़ हो गया है। कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, हमारा प्रदर्शन डिजिटल सेवाओं व अपस्ट्रीम व्यवसाय में मजबूत वृद्धि को दर्शाता है।

एचसीएल टेक के नतीजे
एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने दूसरी तिमाही में ₹4,235 करोड़ का नेट प्रॉफिट जो पिछली दर्ज किया है, जो इससे पहले की तिमाही में ₹4,257 करोड़ से 0.5 फीसद की मामूली गिरावट है। तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 28,057 करोड़ रुपये से 2.9 फीसद बढ़कर 28,862 करोड़ रुपये हो गया।