शेयर मार्केट में रौनक, सेंसेक्स 268 अंक उछलकर 81300 पार, निफ्टी 24874 पर

0
9

नई दिल्ली। Stock Market Opened: अडानी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक, एलएंडटी, हिन्दुस्तान यूनीलीवर, आईसीआईआई बैंक, एशियन पेंट्स के दम पर सेंसेक्स 268 अंक ऊपर 81318 पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी भी 79 अंकों की तेजी के साथ 24874 पर पहुंच गया है।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स हरे निशान पर आ गया है। सेंसेक्स 86 अंकों की बढ़त के साथ 81136 पर पहुंच गया है। जबकि, निफ्टी 5 अंक ऊपर 24801 पर है। निफ्टी टॉप लूजर में टाटा स्टील 4.13 पर्सेंट लुढ़क कर 157.57 रुपये पर आ गया है। टाटा मोटर्स के शेयर भी 3.20 पर्सेंट का गोता लगाकर 898.20 रुपये पर हैं। हिन्डाल्को में 2.82, जेएसडब्ल्यू स्टील 2.22 और बीपीसीएल में 1.55 पर्सेंट की गिरावट है।

सुबह 9:25 पर शेयर मार्केट की शुरुआत आज अजीबोगरीब रही। खराब ग्लोबल संकेतों के बावजूद निफ्टी 36 अंक ऊपर 24832 के लेवल पर खुला। जबकि, बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स 223 अंकों की गिरावट के साथ 80826 पर खुला।

कल लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
बता दें विदेशी निवेशकों की लगातार निकासी के बीच सोमवार को भारतीय शेयर बाजार के सूचकांक लगातार छठे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 638.45 अंक या 0.78% की गिरावट के साथ 81,050.00 पर, जबकि निफ्टी 50 218.85 अंक या 0.87% कम होकर 24,795.75 पर बंद हुआ।