Stock Market: सेंसेक्स नए ऑल टाइम हाई 85 हजार के करीब एवं निफ्टी 25900 के पार

0
3

नई दिल्ली। Stock Market Opened : रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत के बाद शेयर मार्केट ने फिर नया इतिहास रच दिया है। सेंसेक्स अब नए ऑल टाइम हाई 84843.72 पर पहुंच गया है। निफ्टी ने भी 25903 पर पहुंच कर एक रिकॉर्ड स्थापित किया है। शेयर मार्केट की उड़ान आज भी जारी है।

पहली बार बीएसई का सेंसेक्स 106 अंक ऊपर 64651 पर खुला तो एनएसई का निफ्टी 50 भी इतिहास रचने में कामयाब रहा। निफ्टी 81 अंकों की बढ़त के साथ 25872 पर खुला। सेंसेक्स-निफ्टी की सप्ताह के पहले कारोबारी दिन की शुरुआत रिकॉर्ड तोड़ रही। बीते शुक्रवार को सेंसक्स ऑल टाइम हाई 84694 पर और निफ्टी 25,849 के सर्वोच्च शिखर पर पहुंचा था।

विदेशी बाजारों का हाल: इसी बीच, एशिया-प्रशांत के बाजारों में सोमवार को धीमी शुरुआत देखी गई, क्योंकि क्षेत्र के निवेशक शुक्रवार को चीन और जापान द्वारा किए गए ब्याज दरों के फैसलों को समझने में लगे रहे। इससे पहले, यूएस फेड की तेज ब्याज दर कटौती ने पिछले हफ्ते बाजारों को मजबूती दी थी।

सोमवार को जापान के बाजार एक सार्वजनिक अवकाश के कारण बंद है, जबकि ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 इंडेक्स 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुला। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जबकि हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स 18,199 के स्तर पर दिखे, जो HSI के पिछले बंद स्तर 18,258.57 से नीचे है। चीन के CSI 300 फ्यूचर्स 3,183.8 के स्तर पर थे, जो उनके पिछले बंद स्तर 3,201.05 से कम है।