Stock: सेंसेक्स एवं निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर, निवेशकों को 5.6 लाख करोड़ का मुनाफा

0
10

नई दिल्ली। Stock Market Closed : सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने में सफल रहे। बीएसई में सूचीबद्ध सभी शेयरों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण 5.6 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 471 लाख करोड़ रुपये हो गया। ऑटो और मेटल शेयरों में जोरदार खरीददारी हुई।

बाजार बंद के समय पर सेंसेक्स 1359.51 अक की तेजी के साथ 84,544.31 पर बंद हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 1.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,790.95 पर बंद हुआ है। बता दें, सेंसेक्स का इंट्रा-डे हाई 84,694.46 अंक और निफ्टी का इंट्रा-डे हाई 25,849.25 रहा है।

सेंसेक्स में सबसे अधिक महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में देखने को मिली। यह स्टॉक 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ बंद बुआ है। आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर 3 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स में आज 83,187.64 और 84,694.46 के रेंज में कारोबार हुआ। वहीं, दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी में आज 25,426.60 और 25,849.25 के रेंज में कारोबार हुआ।

टॉप गेनर्स
आज महिंद्रा एंड महिंद्रा में लगभग 5.5 प्रतिशत की सबसे अधिक बढ़त दर्ज की गई, जो 2,951 के भाव पर बंद हुआ है। इसके बाद ICICI Bank में 3.60% की तेजी दर्ज की गई, जिसने 1,338 के लेवल पर क्लोजिंग दी। वहीं, JSW Steel के शेयर 3.50% की वृद्धि के साथ 981.55 के स्तर पर बंद हुए, जबकि L&T में भी 3 प्रतिशत का उछाल आया है, जो 3,794 के लेवल पर बंद हुआ। इसके अलावा, नेस्ले इंडिया 2.49% की बढ़ोतरी के साथ 2,700 के लेवल पर बंद हुआ और HUL 2.27% गेन के साथ 2,978 के लेवल पर क्लोजिंग दी।

टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में भारतीय स्टेट बैंक(SBI) के शेयरों में 1.05% की गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद यह 781.70 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि IndusInd Bank 0.31% गिरकर 1,480 के लेवल पर बंद हुआ। इसके बाद TCS के शेयर 0.27% गिरावट के साथ 4,285 के स्तर पर बंद हुए। वहीं, Bajaj Finance 0.11% टूटकर 7,582 के लेवल पर क्लोजिंग दी।

तेजी की वजह
अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दर में बड़ी कटौती के चलते एशियाई बाजारों में शुक्रवार को भी तेजी का रुख जारी रहा। निक्की 1.68 प्रतिशत बढ़ा, जबकि एएसएक्स 200 0.05 प्रतिशत बढ़ा और हैंग सेंग 0.88 प्रतिशत चढ़ गया। अमेरिकी बाजार में, S&P 500 गुरुवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया, जिसे फेड की दर कटौती और आगे की कटौतियों की उम्मीदों से समर्थन मिला। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज ने भी एक मील का पत्थर स्थापित किया, जो 1.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ पहली बार 42,000 से ऊपर बंद हुआ। नैस्डैक और S&P 500 में क्रमशः 2.51 प्रतिशत और 1.70 प्रतिशत की वृद्धि हुई।