सेंसेक्स 82,989 के ऑलटाइम क्लोजिंग हाई पर और निफ्टी 25,384 पर बंद

0
10

नई दिल्ली। Stock Market Closed : बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक, BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी 50 हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को उतार-चढ़ाव वाले सत्र में हरे निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स लगभग 98 अंक की तेजी लेकर 82,989 के ऑलटाइम क्लोजिंग हाई पर बंद हुआ। निफ्टी में भी हल्की तेजी देखी गई।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 97.84 अंक या 0.12 प्रतिशत की बढ़त लेकर 82,988.78 के ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 82,832.82 और 83,184.34 के रेंज में कारोबार हुआ। वहीं, दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी 27.25 अंक या 0.11 प्रतिशत बढ़कर 25,383.75 पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 25,336.20 और 25,445.70 के रेंज में कारोबार हुआ।

सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स एंड लूजर्स
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। NTPC, JSW स्टील, L&T, एक्सिस बैंक और ICICI बैंक सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, नेस्ले इंडिया, कोटक बैंक, M&M, सन फार्मा, टाटा स्टील, HDFC बैंक, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, पावर ग्रिड और भारती एयरटेल के शेयर भी लाभ में रहे। वहीं दूसरी तरफ, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। बजाज फाइनैंस, HUL, बजाज फिनसर्व, अदाणी पोर्ट्स और टाइटन सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स रहे। इसके अलावा, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, SBI, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, ITC, मारुति, TCS, HCL टेक और रिलायंस के शेयर भी नुकसान में रहे।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “घरेलू बाजार सीमित दायरे में सकारात्मक रुझान के साथ कारोबार कर रहा है, क्योंकि निवेशक इस हफ्ते फेड के फैसले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अमेरिका के जॉब मार्केट में कमजोरी और नियंत्रित महंगाई दर इस बात की ओर इशारा कर रही हैं कि ब्याज दरों में कई कटौती संभव हो सकती हैं। विदेशी पूंजी का प्रवाह और घरेलू विकास में स्थिरता की उम्मीद से बाजार की धारणा सकारात्मक बनी रह सकती है।”


पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में दो दिन से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया था। पिछले सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी हल्की गिरावट के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे फिसल गए थे। सेंसेक्स 71.77 अंक या 0.09 प्रतिशत की गिरावट लेकर 82,890.94 पर बंद हुआ था। निफ्टी 32.40 अंक या 0,13 प्रतिशत टूटकर 25,356.50 पर बंद हुआ था।