Stock Market: मामूली बढ़त के साथ खुला बाजार, निवेशकों की नजर अदाणी ग्रीन पर

0
13

नई दिल्ली। Stock Market Opened: शेयर बाजार मंगलवार को भी बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स 82,652.69 अंक पर मंगलवार को ओपन हुआ है। खुलने के बाद सेंसेक्स 82,675.06 पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 25,313.40 पर खुला है। आज का इंट्रा-डे हाई 25,321.70 है।

सेंसेक्स में सनफार्मा, एशियन पेंट्स, टीसीएस के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। टाटा मोटर्स के शेयरों में भी बढ़त है। दूसरी तरफ बजाज फाइनेंस के शेयरों में 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। और बजाज फिनसर्व के शेयरों का भाव 0.72 प्रतिशत तक टूट गया है।

कल कैसी थी बाजार की चाल
भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स पिछले सत्र में ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गए थे। निफ्टी 50 ने लगातार रिकॉर्ड 13वे दिन तेजी दर्ज की है। BSE सेंसेक्स 194.07 अंक या 0.24% की बढ़त के साथ 82,559.84 के लेवल पर क्लोज हुआ। जबकि, निफ्टी 50 0.17% या 42.80 अंक की बढ़ोतरी के साथ 25,278.70 के लेवल पर क्लोज हुआ।

निवेशकों की नजर अमेरिका पर
एशियाई शेयरों में नरमी देखी जा रही है। निवेशकों की नजर अमेरिका में डेटा-पैक सप्ताह पर है, जो यह निर्धारित कर सकता है कि इस महीने अपेक्षित फेडरल रिजर्व दर में कटौती नियमित होगी या सुपर-आकार की होगी।

अदाणी ग्रीन पर टिकी निवेशकों की नजर
रिन्यूएबल एनर्जी फर्म अदानी ग्रीन एनर्जी और फ्रांस की तेल प्रमुख कंपनी टोटलएनर्जीज 44 करोड़ डॉलर के निवेश के साथ एक नया जॉइंट वेंचर बनाने जा रही है। ऐसे में निवेशकों की नजर अदाणी ग्रीन के शेयर पर टिकी हुई है।