नई दिल्ली। Stock Market Closed : शेयर बाजार में आज लगातार आठवें दिन बढ़त देखने को मिली। IT और फार्मा सेक्टर में दमदार तेजी के चलते 50 शेयरों वाला निफ्टी-50 इंट्रा डे ट्रेड में 25,129.60 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया।
अंत में Nifty-50 34.60 अंकों की तेजी के साथ 25,052.35 के लेवल पर बंद हुआ। तो वहीं, 30 शेयरों वाला BSE का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 73.80 अंकों या 0.09% की बढ़त के साथ 81,785.56 पर बंद हुआ।
निफ्टी मिडकैप 100 में 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ व्यापक सूचकांक भी निचले स्तर पर बंद हुए। सेक्टोरल इंडेक्स में आज कुछ ही सेक्टर हरे निशान में बंद हुए। सबसे ज्यादा उछाल दर्ज करने वाला NIFTY IT 1.66% की बढ़त बनाकर बंद हुआ। निफ्टी फार्मा सेक्टर में भी 1.21% का भारी उछाल देखने को मिला।
एनालिस्ट्स का मानना है कि निफ्टी की बढ़त के कई कारण हैं। उनका मानना है कि FII के शुद्ध खरीदार बने रहने और अगले महीने अमेरिकी फेड की तरफ से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के चलते शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है।
टॉप गेनर्स
Nifty-50 के शेयरों में आज सबसे ज्यादा उछाल LTI Mindtree के शेयरों में देखने को मिला। इसके शेयर 6.31 % की उछाल के साथ 6,114.60 रुपये पर बंद हुए। इसके अलावा, विप्रो (Wipro), DIVI’S Laboratories Limited, भारती एयरटेल और इंफोसिस टॉप गेनर्स रहे। इनके शेयरों में क्रमश: 3.71%, 2.71%, 2.05 % और 1.99% की तेजी देखने को मिली।
टॉप लूजर्स
सेक्टर वाइज आज निफ्टी मीडिया में आज सबसे ज्यादा 1.41% की गिरावट देखने को मिली। टॉप लूजर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर मारुति सुजूकी (इंडिया) लिमिटेड का नाम रहा। Maruti के शेयर 1.34% की गिरावट के साथ 12330 के लेवल पर बंद हुए। इसके अलावा, एशियन पेंट्स, अदाणी एंटरप्राइजेज, श्रीराम फाइनेंस और ब्रिटानिया के शेयर भी टॉप-5 लूजर्स रहे।