Stock Market Opened: सेंसेक्स लाल, निफ्टी हरे निशान पर खुला

0
19

नई दिल्ली। Stock Market Opened: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते आज शेयर मार्केट की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 6.56 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 81349 के लेवल पर खुला। जबकि, निफ्टी ने महज 3.30 अंक ऊपर 24839 के लेवल से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की।

शेयर मार्केट में मंगलवार को कारोबार की शुरुआत फ्लैट लेवल पर हुई और निफ्टी तीन अंक बढ़कर 24839 के लेवल पर ओपन हुआ, जबकि सेंसेक्स सात अंकों की गिरावट के साथ 81349 के लेवल पर ओपन हुआ. फ्लैट मार्केट में स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन देखा जा रहा है।

निफ्टी को कल 25000 के लेवल पर रजिस्टेंस का सामना करना पड़ा था। निफ्टी का पहला टारगेट 25000 के लेवल पर बने हैवी रजिस्टेंस को ब्रेक करना होगा । इस स्ट्राइक पर हैवी कॉल राइटिंग हो रही है।

आज के कारोबार की शुरुआत में निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स में एनटीपीसी, पावर ग्रिड, ब्रिटानिया, एशियन पेंट्स, एचयूएल जैसे काउंटर रहे, जबकि निफ्टी 50 के टॉप लूज़र्स में हिन्डाल्को, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक और एलएंडटी जैसे स्टॉक देखे जा रहे हैं। कारोबार की शुरुआत में एफएमसीजी, इन्फ्रा और ऑटो सेक्टर में खरीदारी देखी जा रही है, जबकि बैंकिंग और आईटी पर बिकवाली का कुछ दबाव दिख रहा है।

विदेशी बाज़ारों का हाल
अमेरिकी फेडरल रिजर्व और बैंक ऑफ जापान सहित विभिन्न देशों के केंद्रीय बैंकों की मौद्रिक नीति से पहले एशियाई बाजारों में गिरावट रही, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।

बैंक ऑफ जापान ने अपनी नीति बैठक शुरू कर दी है, जबकि यूएस फेड की फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की बैठक भी आज शुरू होगी। इसमें ब्याज दर निर्णय की घोषणा 31 जुलाई को की जाएगी। दूसरी ओर सेंसेक्स 23.12 अंक की मामूली बढ़त के साथ अबतक के उच्चतम स्तर 81,355.84 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 1.25 अंक की नाममात्र की बढ़त के साथ 24,836.10 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 164.9 अंक की बढ़त के साथ अपने उच्चतम स्तर 24,999.75 अंक तक चला गया था।

एशियाई बाजार: जापान के निक्केई 225 में 0.57% की गिरावट रही, जबकि टॉपिक्स 0.56% गिर गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.73% और कोस्डैक 0.4% गिर कर बंद हुआ।

गिफ्ट निफ्टी: गिफ्ट निफ्टी 24,878 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 45 अंक नीचे है। यह जो भारतीय मार्केट के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।

वॉल स्ट्रीट: सोमवार को डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 49.41 अंक या 0.12% गिरकर 40,539.93 पर आ गया, जबकि एसएंडपी 500 4.44 अंक या 0.08% बढ़कर 5,463.54 पर पहुंच गया। नैस्डैक कंपोजिट ने 12.32 पॉइंट या 0.07% अधिक 17,370.20 पर बंद हुआ।