Stock Market: बाजार में तेजी; रिकॉर्ड हाई के करीब पहुंचकर बंद हुए सेंसेक्स, निफ्टी

0
28

नई दिल्ली। Stock Market Closed: शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। यूनियन बजट के बाद से बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन आज सुबह बाजार ने हल्की तेजी के साथ कारोबार शुरू किया।

ब्लू चिप्स कंपनी यानी टीसीएस, इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में तेजी ने बाजार को बढ़त हासिल करने में मदद की है। आज सेंसेक्स 1292.92 अंक या 1.62 फीसदी की तेजी के साथ 81,332.72 अंक पर पहुंचकर बंद हुआ। निफ्टी भी 443.80 अंक या 1.82 प्रतिशत चढ़कर 24,849.90 अंक पर पहुंच गया। आईटी, मेटल, फार्मा, रियल्टी, ऑटो, कैपिटल गुड्स, टेलीकॉम, मीडिया सेक्टर इंडेक्स 1.3 फीसदी चढ़े हैं। बीएसई मिडकैप 2 फीसदी और स्मॉलकैप 1 प्रतिशत चढ़ा है।

टॉप गेनर और लूजर
निफ्टी में श्रीराम फाइनेंस, डिविस लैब्स, अपोलो हॉस्पिटल्स, भारती एयरटेल और सिप्ला के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि ओएनजीसी, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और नेस्ले इंडिया के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। शामिल हैं।

Paytm के शेयरों में लगा अपर सर्किट
सरकार की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद पेटीएम के शेयरों में जबरदस्त उछाल दिखा और कंपनी के शेयर में इंट्रा डे ट्रेड के दौरान 10% का अपर सर्किट लग गया और Paytm की शेयर प्राइस आज (Paytm Sharre Price Today) 508.85 रुपये के लेवल पर जाकर बंद हो गया। जबकि Paytm के शेयर आज 458.15 रुपये पर ओपन हुए थे और पिछले कारोबारी दिन 462.60 के लेवल पर बंद हुए थे। NSE पर पेटीएम की शेयर प्राइस 9.99 फीसदी की उछाल के साथ 509.05 रुपये पर देखी गई।