Stock Market: सेंसेक्स 167 अंकों उछल कर 80680 के पार, निफ्टी 24587 पर खुला

0
26

नई दिल्ली। Stock Market Opened: शेयर मार्केट की शुरुआत आज मजबूत रही। इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 167 अंकों की उछाल के साथ 80,686 के लेवल पर खुला जबकि, एनएसई का निफ्टी 85 अंक ऊपर 24587 के लेवल से 15 जुलाई के कारोबार की शुरुआत की। नतीजों के बाद एचसीएल टेक और टीसीएस की ओपनिंग शानदार रही। विप्रो और इन्फोसिस भी हरे निशान पर खुले।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा सितंबर में ब्याज दरों में कटौती किए जाने के अनुमान के कारण अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी रही। जबकि, शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांकों ने सत्र के दौरान नए ऑल टाइम हाई को छूने के बाद बढ़त हासिल की। सेंसेक्स 622.00 अंक बढ़कर 80,519.34 पर, जबकि निफ्टी 50 186.20 अंक बढ़कर 24,502.15 पर बंद हुआ।