मुंबई। Stock Market Closed: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को रिकॉर्ड तेजी के बाद सपाट बंद हुए। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान 33.49 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,456.59 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 370.45 अंक यानी 0.48 प्रतिशत बढ़कर 76,860.53 अंक पर पहुंचा।
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 5.65 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 23,264.85 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को शुरुआती कारोबार में अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचे।
विज्ञापन
पिछले हफ्ते के मजबूत अमेरिकी नौकरी के आंकड़ों के बाद संभावित अमेरिकी दर में कटौती के बारे में चिंताएं बढ़ गई हैं, जिससे अमेरिकी बॉन्ड यील्ड्स में में वृद्धि आई है। इसके बाद निवेशक बड़ी सौदेबाजी से परहेज कर रहे हैं। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के हेड ऑफ रिसर्च विनोद नायर के अनुसार एफआईआई हाल के दिनों में शुद्ध खरीदार रहे हैं। निवेशक अब अमेरिकी फेडरल रिजर्व और बैंक ऑफ जापान के नीतिगत फैसलों तथा अमेरिका और भारत के प्रमुख मुद्रास्फीति आंकड़ों के लिए कमर कस रहे हैं।
सेंसेक्स के इन शेयरों में दिखी गिरावट
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में गिरावट रही। लार्सन एंड टुब्रो, टाटा मोटर्स, मारुति, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर लाभ में रहे। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को सकल घरेलू बाजार में 2,572.38 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
विदेशी बाज़ारों का हाल
एशियाई बाजारों में सोल और तोक्यो बढ़त में रहे जबकि शंघाई और हांगकांग नुकसान में रहे। यूरोपीय बाजार गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे। सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।