लोक सभा चुनाव के पांचवे चरण के मतदान के कारण आज स्टॉक मार्केट बंद

0
11

मुंबई। Stock market Closed : बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) आज ट्रेडिंग के लिए बंद रहेंगे। लोक सभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण का मतदान आज चल रहा है जिसकी वजह से शेयर बाजारों को बंद कर दिया गया है। बता दें कि मुंबई शहर की सभी 13 लोक सभा सीटों पर आज मतदान हो रहे है।

दरसअल महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव पांच चरणों में हो रहा है। इनमें से पहले चार चरण 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई और 13 मई को संपन्न हो चुके हैं। अंतिम चरण आज है। 4 जून को लोक सभा चुनाव के परिणाम का ऐलान किया जाएगा।

शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन था
गौरतलब है कि शनिवार को शेयर बाजार स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के लिए खुला था। उस दौरान बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) बढ़त के साथ बंद हुए थे। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की लिवाली से घरेलू शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन तेजी जारी रही थी।

स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के दौरान30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 74,005.94 पर बंद हुआ। इंट्रा डे ट्रेड के दौरान यह 245.73 अंक या 0.33 फीसदी उछलकर 74,162.76 पर पहुंच गया था। NSE Nifty भी 35.90 अंक या 0.16 फीसदी बढ़कर 22,502 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में नेस्ले (Nestle), पावर ग्रिड (Power Grid), टाटा मोटर्स (Tata Motors), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Tech), हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL)और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के शेयर टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल रहे। दूसरी ओर जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), मारुति (Maruti Suzuki) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Moahindra) लाल निशान में बंद हुए यानी टॉप लूजर की लिस्ट में रहे। अमेरिका के अधिकांश शेयर बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे।

कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट भी रहेंगे बंद
आज सोने-चांदी का कारोबार करने वाले कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट भी बंद रहेंगे। लेकिन इनकी क्लोजिंग केवल मॉर्निंग सेशन यानी सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक के लिए होगी। 5 बजे से इवनिंग सेशन शुरू हो जाएगा, जो कि रात 11:30 बजे तक जारी रहेगा।