बाजार हरे निशान पर बंद; सेंसेक्स निचले स्तर से 900 अंक चढ़ा, निफ्टी 22,100 के पार

0
13

मुंबई। Stock Market Closed: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के बीच घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुए। सोमवार को सेंसेक्स 111.66 (0.15%) अंक मजबूत होकर 72,776.13 पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 48.85 (0.22%) अंक चढ़कर 22,104.05 के स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स में निचले स्तरों से 900 अंकों की बढ़त दर्ज की गई।

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में बड़ा उतार-चढ़ाव दिखा। घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी की शुरुआत लाल निशान पर हुई। एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस और एक्सिस बैंक में तेजी के दम पर सोमवार को इंट्रा-डे ट्रेड में भारतीय शेयर बाजारों ने स्मार्ट रिकवरी की।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 798 अंकों तक फिसल गया था। निफ्टी भी कारोबार की शुरुआत में लगभग 80 अंक टूटकर 22,000 के लेवल से नीचे आ गया था। हालांकि बाद में इसने अपना 22,000 का लेवल फिर से हासिल कर लिया। व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.36 प्रतिशत बढ़ा, जबकि बीएसई स्मॉलकैप 0.23 प्रतिशत गिर गया। इंट्रा-डे में दोनों सूचकांकों में 1.5 फीसदी की गिरावट आई थी।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 111.66 अंक यानी 0.15 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 72,776.13 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 71,866.01 और 72,863.56 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 64.85 अंक यानी 0.29 फीसदी की मामूली बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 22,120.05 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 21,821.05 और 22,131.65 के रेंज में कारोबार हुआ।