Stock Market: सेंसेक्स पहली बार 75 हजार के करीब, निफ्टी 22,700 के पार

0
32

मुंबई। Stock Market Opened: वैश्विक बाजार में मजबूती के बाद भारतीय इक्विटी सूचकांक मंगलवार को मामूली रूप से बढ़त के साथ खुले। इंडेक्स हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज, वित्तीय और ऑटो शेयरों में मजबूती दिखी।

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10:35 बजे 283.96 अंक यानी 0.38 % की तेजी के साथ 74,955.24 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 92.60 अंक यानी 0.41% की बढ़त के साथ 22,736 पर कारोबार करते देखे गए। कंपनियों द्वारा जारी तिमाही नतीजों ने बाजार को बढ़त हासिल करने में मदद की है।

सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फिनसर्व लाभ में रहे, जबकि भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और एसबीआई की शुरुआत गिरावट के साथ हुई।

टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
व्यक्तिगत शेयरों में, एमएंडएम बीएसई और एनएसई दोनों पर टॉप पर है। कंपनी ने एक्सयूवी 3एक्सओ, एक कॉम्पैक्ट एसयूवी, 7.49 लाख रुपये में लॉन्च की। व्यापक बाजारों में, निफ्टी स्मॉलकैप और मिडकैप क्रमशः 0.38 और 0.34 प्रतिशत ऊपर चढ़े। सेक्टर के हिसाब से, निफ्टी ऑटो 1.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ आगे रहा, इसके बाद निफ्टी रियल्टी (0.75 प्रतिशत ऊपर) का स्थान रहा।