Samsung Galaxy F55 5G फोन 12GB रैम और 50MP कैमरे के साथ होगा लॉन्च

0
36

नई दिल्ली। सैमसंग अपनी गैलेक्सी F सीरीज के एक नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Samsung Galaxy F55 5G है। यह फोन पिछले कई दिनों से काफी चर्चा में है। इसी बीच टिपस्टर अभिषेक यादव ने इस अपकमिंग फोन के तीनों वेरिएंट की कीमत को लीक कर दिया है।

टिपस्टर के अनुसार यह फोन तीन वेरिएंट- 8जीबी+128जीबी, 8जीबी+256जीबी और 12जीबी+256जीबी में आएगा। टिपस्टर ने X पोस्ट में कहा कि फोन के 8जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये और 8जीबी रैम+256जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये होगी।

वहीं, फोन के 12जीबी रैम+256जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए यूजर्स को 32,999 रुपये खर्च करने होंगे। फोन की लीक कीमत काफी हद तक मार्केट में पहले से उपलब्ध गैलेक्सी M55 5G जैसी हैं। कुछ लीक रिपोर्ट्स में कहा गया है कि गैलेक्सी F55 5G इसी का रीब्रैंडेड वर्जन होगा और कंपनी इसे मामूली बदलाव के साथ मार्केट में लॉन्च कर सकती है।

गैलेक्सी F55 5G के फीचर
कंपनी इस फोन में फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। यह डिस्प्ले 1000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। पिक्चर क्वॉलिटी को और बेहतर बनाने के लिए इसमें आपको विजन बूस्टर टेक्नोलॉजी भी मिलेगी। फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है।

इसमें प्रोसेसर के तौर पर आपको स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे देने वाली है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। फोन का मेन OIS फीचर के साथ आएगा। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है, जो 45 वॉच की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस फोन की लॉन्च डेट का जल्द ऐलान करेगी।