नई दिल्ली। जीप इंडिया (Jeep India) ने देश में अपनी रैंगलर (Jeep Wrangler) एसयूवी का अपडेटेड वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। 2024 जीप रैंगलर (Jeep Wrangler) एसयूवी को अनलिमिटेड ट्रिम के लिए 67.65 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है, जबकि रूबिकॉन वैरिएंट (Rubicon Variant) के लिए इसकी कीमत 71.65 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। ये एसयूवी फेसलिफ्ट वैरिएंट पर बेस्ड है, जिसने 2023 में अपनी ग्लोबल शुरुआत की है।
डिजाइन: जीप रैंगलर एसयूवी अन्य बदलाव के साथ-साथ सिग्नेचर 7-स्लैट रेडिएटर ग्रिल और गोरिल्ला ग्लास विंडशील्ड के साथ आती है। ये सभी कॉस्मेटिक अपडेट जीप रैंगलर को रेंज रोवर वेलार, लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट, BMW X3 और ऑडी Q5 जैसी सेगमेंट की अन्य एसयूवी के बराबर होने में मदद करते हैं। डिजाइन में हुए बदलाव की बात करें तो एसयूवी का मूल सिल्हूट प्री-अपडेटेड वैरिएंट जैसा ही है। रैंगलर का ग्लोबल वैरिएंट कई रूफ स्टाइल और अलॉय व्हील्स ऑप्शन के साथ आता है। हालांकि, भारत-स्पेक मॉडल में हार्ड-टॉप और सॉफ्ट-टॉप रूफ विकल्प मिलते हैं, जबकि व्हील्स के लिए इसमें 17-इंच और 18-इंच के अलॉय व्हील्स ऑप्शन मिलते हैं।
फीचर्स : डिजाइन और क्षमता के मामले में जीप रैंगलर हमेशा से एक आकर्षक एसयूवी रही है। नई रैंगलर एक बड़े 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है, जो एक न्यू फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है। इसके अलावा एसयूवी 12-A पावर-एडजेस्टेबल फ्रंट सीट्स, एक अल्पाइन-सोर्स्ड ऑडियो सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक ADAS सुइट जैसा फीचर्स मिलता है।
इंजन पावरट्रेन:2024 जीप रैंगलर एसयूवी को पावर देने वाला 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 8-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। यह इंजन 268 bhp की अधिकतम पावर और 400Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 4WD सिस्टम मिलता है, जो सभी चार व्हील्स को पावर देती है, जिससे एसयूवी उबड़-खाबड़ इलाकों में चुनौतियों से निपटने में सक्षम हो जाती है।