Stock Market: सेंसेक्स 560 अंकों की बढ़त के साथ 73648 पर बंद, निफ्टी 22300 के पार

0
32

मुंबई। Stock Market Closed: भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स लगातार दूसरे सेशन में बढ़त के साथ बंद हुए। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 560.29 (0.76%) अंकों की बढ़त के साथ 73,648.62 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं दूसरी ओर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का सूचकांक एनएसई निफ्टी एक बार फिर 22300 का स्तर पार कर गया और 189.41 (0.86%) अंकों की बढ़त के साथ 22,336.40 पर बंद हुआ। सोमवार के कारोबारी सत्र के दौरान जहां वोल्टास के शेयरों में छह प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई वहीं जोमैटो के शेयर भी दो प्रतिशत तक उछले।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज (BSE Sensex Today) पिछले बंद भाव के मुकाबले चढ़कर 73,666.51 पर खुला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 560.29 अंक या 0.77 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 73,648.62 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 0.86 प्रतिशत या 189.40 अंक की बढ़त के साथ 22,336.40 अंक लेवल पर क्लोज हुआ। मिडिल ईस्ट में संघर्ष को लेकर चिंताओं और अमेरिकी दर में कटौती में देरी के कारण पिछले सप्ताह भारतीय शेयर बाजार में लगभग 1.6% की गिरावट आई।

इन चिंताओं ने पिछले सप्ताह एशियाई बाजारों को भी 3.7 फीसदी नीचे धकेल दिया। सोमवार को इनमें 0.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई जबकि सप्ताहांत में समग्र जोखिम भावना में सुधार के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई।

एक्सपर्ट्स के अनुसार, मिडिल ईस्ट में भू-राजनीतिक तनाव में कोई नयी वृद्धि नहीं हुई है क्योंकि ईरान ने तनाव कम करने का प्रयास किया है। इससे निवेशकों ने राहत की सांस ली है। आईटी सेक्टर के दिग्गज सॉफ्टवेयर सर्विस प्रोवाइडर कंपनी विप्रो ने अपनी चौथी तिमाही के फाइनेंशियल रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। कंपनी का रेवेन्यू उम्मीद से ज्यादा रहने पर शेयरों में आज 2 फीसदी का इजाफा देखा गया।

टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एशियन पेंट्स प्रमुख रूप से लाभ में रहे।दूसरी तरफ, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में आज गिरावट दर्ज की गई।

वैश्विक बाजार का क्या हाल
एशियाई बाजारों में साउथ कोरिया का सियोल, टोक्यो और हांगकांग पॉजिटिव रुख में रहे जबकि चीन का शंघाई गिरावट के साथ बंद हुआ। इसके अलावा यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। वॉल स्ट्रीट शुक्रवार को मिलेजुले रुख के क्लोज समाप्त हुआ।