बूंदी में होगा रोड शो, कोटा- बूंदी में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन
कोटा/बूंदी। Lok Sabha Election: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा सोमवार को कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। वे संसदीय क्षैत्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ओम बिरला के समर्थन में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
भाजपा बूंदी जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने बताया कि उपमुख्यमंत्री दीयाकुमारी और भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला बूंदी नगर में दोपहर 3 बजे से रोड शो करेंगे। यह रोड शो आजाद पार्क से प्रारंभ होकर अहिंसा सर्किल, इन्द्रा मार्केट, चौगान गेट, कोटा रोड होते हुए हंसा देवी मंदिर पर सम्पन्न होगा।
इसके बाद बूंदी के आजाद पार्क में शाम 4 बजे बूथ कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित होगा। इसमें दीया कुमारी और ओम बिरला के साथ मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी भाजपा कार्यकर्ताओं से मतदान को लेकर संवाद करेंगे।
कोटा भी आएंगे सीएम भजनलाल
कोटा समन्वयक महावीर नायक ने बताया कि बूंदी के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कोटा भी आएंगे। वे यहां शाम 6 बजे देवली अरब रोड स्थित शुभम रिसोर्ट में आयोजित बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।
बिरला के समर्थन में बैरवा की आज तीन सभाएं
उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा भी सोमवार को कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला के समर्थन में तीन सभाओं को संबोधित करेंगे। डॉ. बैरवा सबसे पहले सुबह 11 बजे अयाना स्थित अयानी रोड स्थित हाट मैदान में सभा करेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे खातौली में थाने के पीछे स्थित सब्जीमंडी परिसर, शाम 5 बजे लाखेरी में बालाजी मैरिज गार्डन में सभा को संबोधित करेंगे।