मुंबई। Stock Market Opened: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत हुई। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंकों तक फिसला, वहीं निफ्टी 22450 के नीचे पहुंच गया। हालांकि, निचले स्तरों से बाजार में खरीदारी दिखी।
फिलहाल, 9 बजकर 34 मिनट पर सेंसेक्स में 57.62 (0.07%) अंकों की मजबूती के साथ 74,043.96 के स्तर पर कारोबार होता दिखा, वहीं निफ्टी 31.71 (0.14%) चढ़कर 22,493.70 पर ट्रेड करता दिखा। शुरुआती कारोबार में अदाणी पार्ट्स के शेयरों में 3% की बढ़त जबकि इंडिया मार्ट के शेयरों में 4% की गिरावट दर्ज की गई।खबर लिखते वक्त निफ्टी पर लगभग 1630 शेयर हरे और 717 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर
निफ्टी पर अदाणी पोर्ट्स, बजाज ऑटो, एनटीपीसी, बीपीसीएल और ओएनजीसी के शेयर में तेजी देखने को मिली है, जबकि विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, सिप्ला और टीसीएस के स्टॉक लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
सेंसेक्स टॉप गेनर और लूजर
सेंसेक्स में आईसीआईसीआई बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, विप्रो, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स के स्टॉक टॉप लूजर है। वहीं, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील और टाइटन के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
ग्लोबल मार्केट का हाल
एशियाई बाजारों में, सियोल निचले स्तर पर कारोबार कर रहा था जबकि टोक्यो, शंघाई और हांगकांग बढ़त में थे। वॉल स्ट्रीट सोमवार को अधिकतर गिरावट पर बंद हुआ। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 522.30 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.48 प्रतिशत चढ़कर 87.84 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।