नई दिल्ली। Stock Market Opened: इस हफ्ते बाजार में गिरावट देखने को मिली है। बाजार में आई गिरावट की वजह से निवेशकों को काफी नुकसान क सामना करना पड़ रहा है। बुधवार के सत्र में शेयर बाजार के दोनों सूचकांक भारी गिरावट के साथ बंद हुए थे।
आज भी बाजार में गिरावट का दौर जारी है। गुरुवार के कोराबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स 97.65 अंक या 0.13 फीसदी गिरकर 72,664.24 अंक पर खुला और निफ्टी 40.60 अंक या 0.18 प्रतिशत फिसलकर 21,957.10 अंक पर पहुंच गया।
निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर
निफ्टी पर कोल इंडिया, हिंडाल्को, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एमएंडएम और इंफोसिस के शेयर में तेजी देखने को मिली है। वहीं, बजाज ऑटो, एचडीएफसी लाइफ, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील और आयशर मोटर्स के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।