नई दिल्ली। सैमसंग जल्द ही मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A35 5G को लॉन्च करने जा रहा है। इसी बीच माई स्मार्ट प्राइस को इस अपकमिंग फोन का ग्लोबवल वेरिएंट बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर दिख गया है। इस लिस्टिंग से फोन के खास स्पेसिफिकेशन्स के साथ इसकी परफॉर्मेंस का भी खुलासा हो गया है। सैमसंग गैलेक्सी A35 5G का मॉडल नंबर SM-A365B है।
गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में इसे 1021 और मल्टी-कोर टेस्ट में 1380 पॉइंट मिले हैं। लिस्टिंग की मानें, तो कंपनी इसमें प्रोसेसर ऑफर करने वाली है, वह चार Cortex-A78 और चार A55 कोर्स के साथ आएगा। इसके अलावा इस फोन में आपको ARM Mali-G68 GPU भी देखने को मिलेगा।
फीचर और स्पेसिफिकेशन्स
लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में 1080×2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। फोन में दिया जाने वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। यह हैंडसेट दो वेरिएंट- 6जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी में आ सकता है। फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करेगा।
कैमरा सेटअप : फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए जा सकते हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस कैमरा सेटअप से यूजर 30 fps पर 4K वीडियो शूट कर सकेंगे।
बैटरी: फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
ओएस: फोन में आपको ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OneUI 6.1 देखने को मिलेगा।
कीमत: यूरोप में इस फोन की कीमत 379 यूरो (करीब 34 हजार रुपये) हो सकती है।