मुंबई। Stock Market Closed: दिन भर के उतार- चढाव के बाद गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 195 अंक सुधर कर 72 500 के लेवल पर बंद होने में सफल रहा। जबकि निफ्टी 32 अंक की मजबूती पर 21983 के लेवल पर बंद हुआ है। निफ्टी मिडकैप 100, बीएसई स्मॉल कैप, निफ़्टी आईटी और निफ़्टी बैंक इंडेक्स के साथ निफ़्टी ऑटो, निफ़्टी फार्मा, निफ्टी एफएमसीजी और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में भी तेजी दर्ज की गई।
शेयर बाजार में तेजी दिखाने वाले शेयरों में अडानी एंटरप्राइजेज, टाटा कंज्यूमर, इंडसइंड बैंक, अडानी पोर्ट्स, ब्रिटानिया, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और पावर ग्रिड के शेयर शामिल रहे जबकि कमजोरी दिखाने वाले शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल, बजाज ऑटो, आयशर मोटर्स, एलटीआई माइंडट्री, यूपीएल, डिवीज लैब और एचयूएल के शेयर शामिल थे।
शेयर बाजार में तेजी के दौर में गौतम अडानी ग्रुप की 10 लिस्टेड कंपनियों में से सात के शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि तीन में कमजोरी दर्ज की गई। अडानी एनर्जी सॉल्यूशन के शेयर 0.65 फीसदी की कमजोरी पर बंद हुए जबकि अंबुजा सीमेंट के शेयर में 3.3 फ़ीसदी की तेजी दर्ज की गई।
शेयर बाजार ने दिन के कामकाज में काफी उतार-चढ़ाव देखा। आखिर निफ्टी ने 22000 अंक का लेवल मेंटेन किया है जबकि निफ्टी 72500 के ऊपर बंद होने में सफल रहा है। शेयर बाजार के निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनियों की बात करें तो इनमें पटेल इंजीनियरिंग, टाटा टेक्नोलॉजी, पेटीएम, पंजाब एंड सिंद बैंक, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, इंजिनियर्स इंडिया लिमिटेड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, एशियन पेंट्स लिमिटेड, एनएमडीसी लिमिटेड, नेस्ले इंडिया लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा, जियो फाइनेंशियल, एक्साइड इंडस्ट्रीज, ब्रांड कॉन्सेप्ट, टाटा स्टील, ओम इंफ्रा, एचडीएफसी लाइफ, लार्सन ऐंड टुब्रो और स्टॉप क्राफ्ट के शेयर शामिल हैं।
मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले शेयरों में कमजोरी की बात करें तो इनमें ग्लोबस स्पिरिट, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, देवयानी इंटरनेशनल, टाटा मोटर्स, हिंदुस्तान जिंक, यूपीएल लिमिटेड, कामधेनु और ऊर्जा ग्लोबल के शेयर शामिल है।