मुंबई। शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भी कमजोर शुरुआत हुई । इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 93.59 (0.13%) अंक फिसलकर 72,696.54 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं दूसरी ओर, एनएसई निफ्टी 17.85 (0.08%) अंक फिसलकर 22,104.20 के लेवल पर पहुंच गया।
शेयर बाजार के शुरुआती कामकाज में निफ्टी मिडकैप 100, बीएसई स्मॉल कैप, निफ़्टी आईटी, निफ़्टी ऑटो और निफ़्टी फार्मा इंडेक्स में मामूली तेजी दर्ज की जा रही थी जबकि निफ्टी बैंक, निफ़्टी एफएमसीजी और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स कमजोरी पर कामकाज कर रहा था।
शेयर बाजार के शुरुआती कामकाज में तेजी दिखाने वाले शेयरों की बात करें तो अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, एचसीएल टेक, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, सिप्ला और बजाज ऑटो के शेयरों में तेजी थी जबकि ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, मारुति सुजुकी, एनटीपीसी, महिंद्रा और डॉक्टर रेड्डीज के शेयर कमजोरी पर कामकाज कर रहे थे ।
शेयर बाजार के कामकाज में पीएनसी इंफ्रा, डाटा पेटर्न्स, एचडीएफसी एएमसी, आईसीआईसीआई लोंबार्ड, सोना बीएलडबल्यू, बिड़ला कॉर्प के शेयर 52 हफ्ते के उच्च स्तर पर थे जबकि वर्लपूल इंडिया के शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर कामकाज कर रहे थे ।

