पेटीएम के फास्टैग जारी करने पर रोक, NHAI ने अथॉराइज्ड बैंकों की लिस्ट से हटाया

0
148

नई दिल्ली। Authorized bank for fastag: अब पेटीएम फास्टैग यूजर्स को नया फास्टैग लेना होगा। क्योंकि इसे जारी करने वाली नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की बॉडी इंडियन हाइवे मैनेजमेंट कंपनी (IHMCL) ने पेटीएम पेमेंट बैंक को अपने रजिस्टर्ड बैंकों की लिस्ट से हटा दिया है।

यानी पेटीएम अब नया फास्टैग इश्यू नहीं कर पाएगा। अब आपको अपना Paytm फास्टैग सरेंडर करना होगा और लिस्ट में दिए गए किसी बैंक से नया खरीदना होगा। IHMCL ने यह कदम पेटीएम पेमेंट बैंक पर RBI की कार्रवाई के बाद लिया है। इससे करीब 2 करोड़ यूजर्स प्रभावित होंगे।

आज ही खरीदें नया फास्टैग
IHMCL ने अपने X पोस्ट में 32 बैंकों की लिस्ट जारी करते हुए लिखा, ‘फास्टैग के साथ परेशानी मुक्त ट्रैवल करें, नीचे दिए गए ऑथराइज्ड बैंकों से आज ही अपना फास्टैग खरीदें।’

29 फरवरी तक कर सकते हैं इस्तेमाल
हालांकि, अगर आपके पास पेटीएम का फास्टैग है, तो आप इसे 29 फरवरी तक इस्तेमाल कर सकेंगे। लेकिन इस दिन के बाद आपको नया फास्टैग लेना होगा। नियमों के अनुसार फास्टैग से पेमेंट न होने पर दोगुना टोल देना होता है।

ऑफलाइन भी ले सकते हैं फास्टैग
इसके अलावा आप बैंक या फास्टैग डिस्ट्रीब्यूटर के जरिए भी फास्टैग ले सकते हैं। आप वहां जाकर जरूरी डॉक्यूमेंट देकर और तय फीस चुका कर फास्टैग ले सकते हैं।

नए FASTags जारी करने के लिए अधिकृत बैंकों की पूरी सूची

IHMCL ने अपने X पोस्ट में 32 बैंकों की लिस्ट जारी करते हुए लिखा, ‘फास्टैग के साथ परेशानी मुक्त ट्रैवल करें, नीचे दिए गए ऑथराइज्ड बैंकों से आज ही अपना फास्टैग खरीदें।’

1आईसीआईसीआई बैंक17करूर वैश्य बैंक
2एचडीएफसी बैंक18नागपुर नागरिक सहकारी बैंक
3आईडीएफसी बैंक19कर्नाटक बैंक
4आईडीबीआई बैंक20सारस्वत बैंक
5एयरटेल पेमेंट्स बैंक21यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
6फिनो पेमेंट्स बैंक22यस बैंक
7भारतीय स्टेट बैंक23त्रिशूर जिला सहकारी बैंक
8इंडियन बैंक24यूको बैंक
9जम्मू और कश्मीर बैंक25ऐक्सिस बैंक
10इंडसइंड बैंक26एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक
11कोटक महिंद्रा बैंक27बैंक ऑफ महाराष्ट्र
12पंजाब नेशनल बैंक28केनरा बैंक
13कॉसमॉस बैंक29बंधन बैंक
14फेडरल बैंक30बैंक ऑफ बड़ौदा
15इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक31इंडियन ओवरसीज बैंक
16साउथ इंडियन बैंक32सिटी यूनियन बैंक