Stock Market: सेंसेक्स 483 अंक उछल कर 71,555 पर बंद, निफ्टी 21700 के पार

0
56

मुंबई। Stock Market Closed: शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन अच्छी खरीदारी दिखी। मंगलवार को सेंसेक्स 482.70 (0.67%) अंकों की बढ़त के साथ 71,555.19 पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 127.21 (0.59%) अंक मजबूत होकर 21,743.25 के स्तर पर पहुंच गया।

सेक्टरों में मेटल 2 प्रतिशत नीचे गिरा और बाकी सभी इंडेक्स हरे रंग में बंद हुए। बैंकिं, हेल्थ सर्विस, आईटी और कैपिटल गुड्स में 0.4-1.5 प्रतिशत की तेजी आई। वहीं, बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी बढ़ा। आज निफ्टी बैंक में 1 फीसदी की तेजी आई है।

टॉप गेनर और लूजर
आज निफ्टी पर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, अदाणी एंटरप्राइजेज, एमएंडएम टॉप लूजर रहे, जबकि कोल इंडिया, यूपीएल, एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और आईसीआईसीआई बैंक के स्टॉक बढ़त के साथ बंद हुए।