कोटा। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला मंगलवार से संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे मंगलवार को सांगोद में जीएसएस का शिलान्यास करेंगे तथा बुधवार को कोटा-कोटा-चौमहला मेमू ट्रेन (Kota-Chaumhala MEMU Train)सेवा का शुभारंभ करेंगे।
लोक सभा कैम्प कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पीकर बिरला मंगलवार तड़के इंटरसिटी एक्सप्रेस से कोटा पहुंचेंगे। वे दोपहर दो बजे सांगोद जाएंगे जहां जोलपा रोड स्थित भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के साथ 400 केवी जीएसएस का शिलान्यास करेंगे।
इसके अलावा ग्राम खजूरी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कुल 37 लाख की लागत से चार कक्षा कक्षों के निर्माण कार्य तथा ग्राम हरिपुरा मांझी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 20 लाख की लागत से खेल मैदान के विकास कार्य और बाउंड्री वाल के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे।
इसके अलावा ग्राम दिल्लीपुरा और ग्राम सावनभादो में 20-20 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास तथा ग्राम आंवा में 10 लाख की लागत से निर्मित सड़क का लोकार्पण करेंगे।
कोटा-चौमहला मेमू ट्रेन सेवा का शुभारंभ कल
स्पीकर बिरला बुधवार सुबह 5.45 बजे कोटा-चौमहला मेमू ट्रेन सेवा का शुभारंभ करेंगे। वे इसी ट्रेन से कोटा से रामगंजमंडी जाएंगे, रास्ते में वे मेमू ट्रेन के यात्रियों से संवाद भी करेंगे। रामगंजमंडी में सुबह 11.30 बजे फलौदी माता मंदिर में आयोजित बसंत पंचमी कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। दोपहर 1.30 बजे मोड़क स्थित सरोजिनी नायडू स्कूल में टिफिन विद दीदी कार्यक्रम में जाएंगे जहां वे स्वयं सहायता समूह में काम करने वाली महिलाओं के साथ भोजन करेंगे।