कोटा के मयंक मगलानी ने हासिल किया प्रथम स्थान
कोटा। CMAI Foundation Result: दी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित सीएमए फाउंडेशन दिसंबर-2023 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें कोटा के स्टूडेंट्स ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
कोटा चैप्टर के सचिव आकाश अग्रवाल ने बताया कि परीक्षा में कोटा से कुल 54 स्टूडेंट्स बैठे थे, जिसमें से 46 स्टूडेंट्स पास हुए। कोटा से प्रथम स्थान पर मयंक मगलानी ने 400 अंकों में से 356 अंक प्राप्त किए। दूसरे स्थान पर वृद्धि विजय, तृतीय स्थान पर पंकज सैनी व चौथे स्थान पर काव्या मेघवानी रही।
कोटा चैप्टर के चेयरमैन राजेंद्र नाटानी ने बताया कि पास हुए स्टूडेंट्स इंटरमीडिएट में 31 जनवरी 2024 तक एडमिशन ले सकते हैं। चैप्टर के वाइस चेयरमैन सत्यवान शर्मा, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र प्रकाश गुप्ता व मैनेजमेंट कमेटी ने कोटा का रिजल्ट 85 फीसदी हासिल होने पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।