ओटीएस योजना की अवधि जून 2024 तक बढाने प्रस्ताव: चैनसिंह राठौड़

0
75

भूमि विकास बैंक संचालक मण्डल की बैठक में लिए कई निर्णय

कोटा। कोटा सहकारी भूमि विकास बैंक के संचालक मण्डल की बैठक गुरूवार को बैंक के प्रधान कार्यालय में अध्यक्ष चैन सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में हुई। सचिव राजेश मीना ने वर्ष 2023-24 की अवधि में बैंक के कार्य के लिए संचालन में स्वीकृत बजट राशि 380.05 लाख रुपये के विरूद्ध 75.25 लाख रुपये व्यय की रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसका सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।

अध्यक्ष चैन सिंह राठौड ने बताया कि बैंक में ऋण स्वीकृति के लिए ऋण उप समिति का गठन किया गया है। जिसमें बैंक अध्यक्ष राठौड़ की अध्यक्षता में उपाध्यक्ष भंवर सिंह हाडा एवं संचालक प्राची दीक्षित तथा बाबूलाल बैरवा सदस्य बनायें गये हैं। अध्यक्ष ने बताया कि बैंक एकमुश्त समझौता योजना की शर्तों की पालना नहीं कर पाने के कारण नुकसान में जा रहा है।

योजना की शर्ते हटाई जाकर बैंक व राज्य बैंक स्तर पर बैंक वहन राशि 50:50 प्रतिशत वहन करने का प्रस्ताव राज्य सरकार, बैंक व सहकारिता विभाग को भिजवाये जाने का निर्णय लिया है। एकमुश्त समझौता योजना 30 जून 2023 को समाप्त हो चुकी है।

किसानों को राहत प्रदान करने के लिए एकमुश्त समझौता योजना की अवधि 30 जून 2024 तक बढाई जाने का प्रस्ताव राज्य, बैंक व सहकारिता विभाग को भिजवाये जाने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने बताया कि बैंक आज तक वर्ष 2023-24 के ऋण वितरण लक्ष्य पुरे नहीं कर पाया है। शीघ्र लक्ष्य स्वीकृति के लिए प्रस्ताव राज्य बैंक व सहकारिता विभाग को भिजवाये जाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, कोटा गोविन्द प्रसाद लड्ढा बैंक उपाध्यक्ष, भंवर सिंह हाडा एवं संचालक, निहाल सिंह राठौड, प्राची दीक्षित, राधाकिशन मीना, मुकेश मीना, जगदीश प्रसाद मीना, जगदीश शर्मा, बाबूलाल बैरवा, मांगीलाल एवं मुकुट बिहारी उपस्थित रहें।