Coriander Price: बिजाई घटने के कारण धनिया में बन रही तेजी की धारणा

0
77

नई दिल्ली। Coriander Price: धनिया की कीमतों में मंगलवार को गिरावट रही। लेकिन सूत्रों का कहना है कि उत्पादक केन्द्रों पर बिजाई घटने के कारण आगामी दिनों में धनिया की कीमते सुधरने की संभावना है।

व्यापारियों का कहना है वर्तमान में मंदा वायदा चल रहा है। दिसम्बर माह की मिती करने के बाद बाजार मजबूत रहेंगे। वायदा कारोबारी नीचे भावों के काटने के लिए भाव लगातार गिरा रहे हैं।

आज भी दिसम्बर माह का वायदा 74 रुपए मंदे के साथ बंद किया है जबकि जनवरी का वायदा 40 रुपए तेजी के साथ बंद हुआ है। हाजिर में कमजोर मांग के कारण आज उत्पादक केन्द्रों की मंडियों पर धनिया के भाव आज 100/150 रुपए मंदे रहे।

प्रमुख उत्पादक राज्य गुजरात में धनिया की बिजाई गत वर्ष के 2.18 लाख हेक्टेयर से घटकर 1.14 लाख हेक्टेयर की रह गई है। राजस्थान में बिजाई 47 हजार हेक्टेयर पर की गई है गत वर्ष 54 हजार हेक्टेयर पर बिजाई की गई थी।