Stock Market: सेंसेक्स 99.43 अंक सुधर कर 71,402 चढ़ा, निफ्टी 21,439 के करीब

0
54

मुंबई। Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सपाट लेकिन पॉजिटिव शुरुआत हुई। इस दौरान प्रमुख इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ खुले। हालांकि शुरुआती कारोबार में सुबह 9 बजकर 42 मिनट पर सेंसेक्स 104.88 (0.14%) अंक टूटकर 71,165.56 के स्तर पर चला गया।

दूसरी ओर, निफ्टी भी 32.56 (0.15%) फिसलकर 21,386.10 पर पहुंच गया। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स दफर 12:15 बजे 99.43 अंक सुधर कर 71,402.62 और निफ्टी 20.40 अंक मजबूत होकर 21,439.05 अंक पर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार में बाजार खुलने के बाद फार्मा, एफएमसीजी, मेटल और सरकारी बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में खरीदारी दिखी जबकि आईटी सेक्टर के शेयरों में कमजोरी दिखी। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 168 अंक गिरकर 71,315 के स्तर पर बंद हुआ था।