राजधानी एक्सप्रेस में दो दिन अतिरिक्त थर्ड एसी कोच लगेगा

0
52

कोटा। यात्रियों की भीड़ का एवं प्रतीक्षा सूची को क्लीयर करने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन ने मुम्बई सेन्ट्रल से नई दिल्ली को जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12951 में दिंनाक 18 दिसम्बर एवं 19 दिसम्बर और वापसी में नई दिल्ली से मुम्बई सेन्ट्रल को जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12952 में 19 दिसम्बर एवं 20 दिसम्बर को दोनों दिशाओ में एक अतिरिक्त वातानुकूलित थ्री टीयर कोच लगाया जा रहा है।

इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि ट्रेन में लगे अतिरिक्त अस्थाई कोच की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें।