कोटा। Train Canceled: पूर्वोत्तर रेलवे के रामनगर स्टेशन पर ब्लाक के चलते कोटा होकर जाने वाली गाड़ी बांद्रा टर्मिनल-रामनगर-बांद्रा टर्मिनल के कुछ फेरे आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
गाड़ी संख्या 22975/22976 बांद्रा टर्मिनल-रामनगर-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से बांद्रा टर्मिनल से 14, 21, 28 दिसम्बर, 04, 11 एवं 18 जनवरी,2023 तथा रामनगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी 15, 22, 29 दिसम्बर, 05, 12 एवं 19 जनवरी,2023 को दोनों दिशाओं में बांद्रा-काशीपुर के बीच चलेगी अर्थात काशीपुर-रामनगर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त करके ही यात्रा करें ।