वायदा कारोबार में सोना सस्ता; चांदी हुई महंगी, जानिए आज के भाव

0
69

नई दिल्ली। सोने-चांदी की कीमतों (Gold Silver Price Today) में गुरुवार को गिरावट देखने को मिली है। गुरुवार दोपहर घरेलू बाजार में सोने के भाव (Gold Rate Today) गिरावट के साथ ट्रेड करते दिखे। एमसीएक्स एक्सचेंज पर गुरुवार दोपहर 5 फरवरी 2024 की डिलीवरी वाला सोना 0.19 फीसदी या 118 रुपये की गिरावट के साथ 62,690 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। बुधवार को सोने के भाव अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे। घरेलू बाजार के साथ ही वैश्विक बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली।

वैश्विक बाजार में सोना और चांदी के भाव क्रमश: 2,040 डॉलर प्रति औंस और चांदी 24.96 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहे। गांधी ने कहा कि अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़ों में तेजी तथा डॉलर में कई महीने के निचले स्तर से सुधार के बाद कारोबारियों की मुनाफावसूली से कॉमेक्स पर सोना छह महीने के उच्च स्तर से नीचे आ गया।

सोना- चांदी का वायदा भाव
गुरुवार को वायदा कारोबार में सोने की कीमत 4 रुपये गिरकर 62,601 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध में 199 लॉट के कारोबार के साथ 4 रुपये या 0.01 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 62,601 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,065 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

वायदा कारोबार में गुरुवार को चांदी की कीमत 158 रुपये बढ़कर 75,930 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 158 रुपये या 0.21 प्रतिशत बढ़कर 792 लॉट में 75,930 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी 0.22 प्रतिशत बढ़कर 25.50 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।