यूटीएस ऐप से नवंबर में 72 हजार से अधिक यात्रियों ने किया रेल सफर

0
182

अनारक्षित टिकट के लिए यात्रियों को लम्बी कतार से मिली राहत

कोटा। UTS App: मंडल के सभी स्टेशनों से ऑनलाइन अनारक्षित रेल टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप (UTS On Mobile App) की सुविधा उपलब्ध है। रेल टिकट लेने का यह साधन रेल यात्रियों के बीच लोकप्रिय होने लगा है। रेल यात्री इस मोबाइल ऐप का उपयोग कर रहे हैं, जिससे ऐप से रेल टिकट बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज हुई।

उल्लेखनीय है कि कोटा मंडल के स्टेशनों से यात्रा के लिए नवम्बर माह में अबतक 28 दिनों में कुल 20,300 टिकट से 72,552 यात्रियों ने केवल यूटीएस ऐप से बुक टिकट पर यात्रा किया। जिससे रेलवे को 21.65 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से टिकट बुक करने से यात्रियों को प्रोत्साहन एवं सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा मिल रहा है और साथ ही यात्रियों को काउंटर टिकट की लाइन में लगने से निजात मिल रही है।