गाड़ी संख्या 05177/05178 छपरा कचहरी-उधना-छपरा कचहरी के मध्य पूजा स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में दो-दो ट्रिप छपरा कचहरी से 20 नवम्बर एवं 24 नवम्बर को एवं उधना से 22 नवम्बर एवं 26 नवम्बर को चलेगी।
कोटा। त्योहार में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से वाया कोटा गाड़ी सं 05177 / 05178 छपरा कचहरी-उधना-छपरा कचहरी के मध्य पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। इस गाड़ी में विभिन्न श्रेणी के कुल 22 कोच होंगे।
गाड़ी संख्या 05177/05178 छपरा कचहरी-उधना-छपरा कचहरी के मध्य पूजा स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में दो-दो ट्रिप छपरा कचहरी से 20 नवम्बर एवं 24 नवम्बर को एवं उधना से 22 नवम्बर एवं 26 नवम्बर को चलेगी।
गाड़ी के हाल्ट – यह गाड़ी दोनों दिशाओं में छपरा कचहरी-उधना-छपरा कचहरी के मध्य मशरख, दिघवा दुबौली, रतन सराय, गोपालगंज, थावे, तमकुही रोड़, पडरौना, कप्तानगंज, गोरखपुर, गोंडा, बाराबंकी, ऐशबाग, कानपूर सेन्ट्रल, इटावा, आगरा कैंट, बयाना, सवाई माधोपुर, कोटा , रतलाम एवं वड़ोदरा स्टेशनों पर रुकेगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करने के बाद ही यात्रा करें।