मुंबई। शेयर बाजार बुधवार को मजबूती के साथ खुले। अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते प्रमुख इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार करते दिखे। बुधवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स करीब 600 अंक चढ़कर 65,500 के पार पहुंच गया। निफ्टी भी करीब 150 अंकों की मजबूती के साथ 19,600 के लेवल पर ट्रेड करता दिखा।
शेयर बाजार की तेजी में बैंकिंग, आईटी और मेटल सेक्टर के शेयरों में मजबूती का योगदान रहा। निफ्टी में हिंडाल्को का शेयर टॉप गेनर के रूप में कारोबार करता दिखा। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 325 अंक कमजोर होकर 64,933 के स्तर पर बंद हुआ था।