Kia Seltos: किआ सेल्टॉस 7 सीटर एसयूवी पावरफुल इंजन के साथ भारत में होगी लॉन्च

0
88

नई दिल्ली। Kia Seltos 7 Seater: किआ मोटर्स भारतीय बाजार में फिलहाल 7 सीटर कार सेगमेंट में कारेन्स बेचती है, जो कि एमपीवी है। ऐसे में यह कंपनी आने वाले समय में एसयूवी सेगमेंट में 7 सीटर कार ला सकती है और लंबे समय से खबर चलती रही है कि संभव है कि किआ की टॉप सेलिंग सेल्टॉस एसयूवी को ही 7 सीटर विकल्पों के साथ भी पेश किया जा सकता है।

मौजूदा समय में सेल्टॉस का 5 सीटर मॉडल बिकता है, जिसे इसी साल अपडेट किया गया है और इसके सभी वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 10.90 लाख रुपये से लेकर 20.30 लाख रुपये तक है।

पावरफुल इंजन: फिलहाल आपको आगामी किआ सेल्टॉस 7 सीटर एसयूवी के बारे में बताएं तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 1.5 लीटर का डीजल इंजन और 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। ये इंजन 159 पीएस तक की मैक्सिमम पावर और 205 न्यूटन मीटर तक का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होंगे। मौजूदा 5 सीटर मॉडल की तरह ही 7 सीटर सेल्टॉस में भी काफी सारे ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं।

लुक-डिजाइन: किआ सेल्टॉस 7 सीटर के प्रोडक्शन रेडी मॉडल के बारे में तो आने वाले समय में ही पता चल पाएगा, लेकिन कुछ समय पहले एक प्रोटोटाइप इमेज सामने आई थी, जिसमें इस एसयूवी के लुक-डिजाइन और फीचर्स के बारे में कुछ-कुछ पता चला था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग सेल्टॉस 7 सीटर देखने में ज्यादातर मौजूदा 5 सीटर मॉडल की तरह ही हो सकती है, लेकिन इसका व्हीलबेस ज्यादा बड़ा होगा, जिससे कि थर्ड रो के लिए जगह बने।

फीचर्स : इंटीरियर में बेहतर डैशबोर्ड, बड़ी स्क्रीन, वायरलेस कनेक्टिविटी, कंफर्टेबल सीट्स, ऑटोमैटिक एसी, 360 डिग्री कैमरा, प्रीमियम स्टीरियो सिस्टम, एयर प्यूरिफायर, पैनोरमिक सनरूफ समेत काफी सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। अगले साल सेल्टॉस 7 सीटर लॉन्च हो सकती है और इसकी शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है।