Stock Market: सेंसेक्स 72 अंक सुधर कर 64,905 पर, निफ्टी 19,400 के पार बंद

0
81

मुंबई। Stock Market Closed : ग्लोबल मार्केट से मिले नकारात्मक रुझानों के कारण हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार दिन के ज्यादातर समय नुकसान में रहा, लेकिन HDFC बैंक, NTPC, एक्सिस बैंक, ITC, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और L&T में अंतिम दौर की खरीदारी से बाजार को हरे निशान पर बंद होने में मदद मिली। दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में हल्की बढ़त देखी गई।

आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स 72.48 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 30 अंक की बढ़त दर्ज की गई। व्यापक बाजारों में, BSE मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में क्रमशः 0.33 प्रतिशत और 0.38 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सेंसेक्स (Sensex) 72.48 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 64,904.68 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,014.06 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 64,580.95 तक आया।

शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान निफ्टी में एनटीपीसी और ओएनजीसी टॉप गेनर रहे, जबकि हीरो मोटरकॉर्प का शेयर 2% की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा। इससे पहले गुरुवार को BSE सेंसेक्स 143 अंक टूटकर 64,832 के स्तर पर बंद हुआ था।