शैक्षणिक लेखन को प्रोत्साहित करने के लिए स्टार्टअप ‘सीक असाइन हब’

0
36

कोटा। Youtube channel VAKT Launched: शहर के चार युवाओं द्वारा शैक्षणिक लेखन को प्रोत्साहित करने के लिए ‘सीक असाइन हब’ स्टार्ट अप का शुभारंभ राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय के अध्यक्ष मुख्य अतिथि डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि बिगुल कुमार जैन ने किया।

इस मौके पर उनके यूट्यूब चैनल ‘वक्त’ (Youtube channel VAKT) को भी लांच किया गया। ‘वक्त’ चार दोस्तो’ वी फॉर वेदान्त, ए फॉर आकांक्षा, के फॉर काजल एवं टी फॉर तमन्ना ने मिलकर शुरू किया है।

मुख्य अतिथि डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि ‘सीक असाईन हब’ शोधार्थियों की सामर्थ्य में अभिवृद्धि करेगा। वहीं क्रिएटिव कंटेंट, ब्लॉग राइटिंग में सहभागी बनेगा। आज युवाओं को असाईंमेंट राइटिंग, प्रेजेंटेशन, ट्रेनिंग रिपोर्टस, थीसिस एवं डिसर्टेशन राइटिंग का स्थानीय सोल्युशन मिलेगा।

विशिष्ट अतिथि बिगुल जैन ने ‘सीक असाईन हब’ का महत्व बताते हुए कहा कि यह युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा। चैनल के सीईओ वेदान्त ने कहा कि हम प्रयास करेंगे कि यह सभी तरह की राइटिंग स्किल के लिए युवाओ की सामर्थ्य बने।