लोक सभा अध्यक्ष और पीयूष गोयल ने किया व्यापार एवं उद्योग समृद्धि संवाद
कोटा। लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला के आमंत्रण पर केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग; उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा कपड़ा मंत्री श्री पीयूष गोयल ने आज व्यापर एवं उद्योग समृद्धि संवाद को संबोधित किया। इस अवसर पर श्री गोयल ने लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला का आभार प्रकट करते हुए उन्हें जनप्रतिनिधियों का रोल मॉडल बताया।
कोटा से अपने पुराने संबंधों का उल्लेख करते हुए श्री गोयल ने कई वर्ष पूर्व श्री महावीर जी मंदिर के दर्शन के सौभाग्य का ज़िक्र किया। उन्होंने आगे कहा कि देश की प्रगति में कोटा का अति महत्वपूर्ण स्थान रहा है और प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोटा आगे बढ़ रहा है।
पूर्व में देश के अंदर रची बसी भ्रष्ट व्यवस्था का उल्लेख करते हुए श्री गोयल ने कहा कि व्यापारी वर्ग को सबसे अधिक पीड़ा तब होती है जब उनके परिश्रम के फल भ्रष्टाचारी और बिचोलिये ले जाते हैं। प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की कार्यशैली को श्रेय देते हुए श्री गोयल ने कहा कि मोदीजी के नेतृत्व में देश भ्रष्टाचार मुक्त हुआ है जिसका सबसे अधिक लाभ व्यापारी वर्ग को मिला है।
वीरों की धरती राजस्थान का देश के प्रति योगदान का उल्लेख करते हुए श्री गोयल ने कहा कि देश राजस्थान का ऋणी है। उन्होंने आगे कहा कि नई व्यवस्थाओं और नवाचार के बल पर निकट भविष्य में कोटा व्यापार, शिक्षा तथा उद्योग में क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाएगा।
प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हो रहे इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का उल्लेख करते हुए श्री गोयल ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर का मैसिव एक्सपेंशन उद्योग जगत के लिए नई संभावनाएं ला रहा है। उन्होंने आगे कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास से देश की आर्थिक वृद्धि को बल मिलता है और समाज पर इसका व्यापक प्रभाव पड़ता है। मल्टीप्लायर इफेक्ट के सन्दर्भ में श्री गोयल ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में किये निवेश से देश लाभान्वित होता है और समाज को कंप्रीहेंसिव बेनिफिट मिलता है।
समाज में रोजगार सृजन के सन्दर्भ में श्री गोयल ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर से औद्योगिक विकास को बल मिलता है और इसका सीधा लाभ युवाओं को बेहतर रोज़गार के ज़रिये मिलता है। भारत के युवाओं की असीम संभावनाओं का उल्लेख करते हुए श्री गोयल ने कहा कि देश के युवा सक्षम और योग्य हैं। उन्होंने आगे कहा कि आज सम्पूर्ण विश्व में भारत से सबसे अधिक साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथमेटिक्स (स्टेम) ग्रेजुएट उत्तीर्ण होते है जिसमें कोटा का अत्यंत महत्वपूर्ण और बड़ा योगदान है।
श्री गोयल ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि वे उनकी सभी समस्याओं का यथासंभव समाधान निकालेंगे। व्यापारी समाज के कर्मठ जीवनशैली की सराहना करते हुए श्री गोयल ने कहा कि उनके लिए कर्म ही पहचान है और देश की सेवा में व्यापारी समाज का बड़ा योगदान है। उन्होंने आगे कहा कि व्यापारी वर्ग अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा समाज सेवा में लगाता है और यह विशेषता व्यापारी समाज की सबसे बड़ी पहचान है।
स्वच्छ भारत पखवाड़ा में लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला के श्रमदान की सराहना करते हुए श्री गोयल ने कहा कि मोदीजी के आह्वाहन पर आज भारत भर में सामान्य नागरिकों ने स्वच्छता के सन्दर्भ में देश को विश्व की ईर्ष्या का पात्र बनाया।
प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के पंच प्रण, का उल्लेख करते हुए श्री गोयल ने कहा कि यह प्रण देश के लिए दूरगामी संकल्प हैं जिससे हर भारतवासी को गुलामी की मानसिकता को ध्वस्त कर, नारी शक्ति का सम्मान करते हुए भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध रहना है।आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के विषय में श्री गोयल ने बताया कि मोदीजी ने देश के विश्वकर्मा को प्राथमिकता दी है। उन्होंने आगे कहा कि इस मुहीम से भारत में अच्छी गुणवत्ता की मैन्युफैक्चरिंग के साथ साथ देश में युवाओं, श्रमजीवी और विश्वकर्मा को अवसर मिलेंगे।
राजस्थान सरकार के नकारात्मक दृष्टिकोण पर श्री गोयल ने बताया कि पीएम मित्र पार्क योजना के लिए राजस्थान सरकार ने दिलचस्पी नहीं दिखाई जो दुर्भाग्यपूर्ण हैं। उन्होंने आगे कहा कि पूर्व में राजस्थान सरकार ने रेल परियोजनाओं में निवेश करने से मना कर दिया जिसके कारण कई परियोजनाएं प्रभावित हुई। श्री गोयल ने कहा कि राजस्थान सरकार ने वनवासी समाज के लाभ के कार्यों को नजरंदाज किया और कमज़ोर दृष्टिकोण से कार्य किया।
श्री गोयल परिवर्तन पर ज़ोर देते हुए राजस्थान की जनता से प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की विकास यात्रा से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि मेक इन इंडिया और वोकल फॉर लोकल का लाभ राजस्थान के हर व्यक्ति को मिलेगा।
श्री गोयल ने यह भी बताया कि पर्यटन, औद्योगिक विकास, शिक्षा आदि हर क्षेत्र में प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी राजस्थान को आगे ले जाना चाहते हैं ताकि समृद्ध और विकसित भारत में राजस्थान का शीर्ष योगदान हो। अंत में श्री गोयल ने मोदी जी सन्देश देते हुए कहा कि अब भारत रुकने वाला नही, हारने वाला नही, यही समय है, सही समय है। दुनिया की कोई ताकत भारत को नहीं रोक सकता।
लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने इस अवसर पर श्री पीयूष गोयल के व्यक्तित्व की सराहना करते हुए कहा कि श्री गोयल व्यापार समाज की समस्याओं को समझते भी हैं और उचित समाधान भी करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हर कार्य को त्वरित गति से और एक्यूरेसी से करना श्री गोयल का स्वाभाव है।
कितना भी रोक लो कोटा में नया एयरपोर्ट बनेगा
कोटा एयरपोर्ट के निर्माण पर बड़ी घोषणा करते हुए श्री बिरला ने कहा कि कितना भी रोक लो एयरपोर्ट बनेगा। आज नहीं तो कल बनेगा। कोटा सहित सम्पूर्ण हाड़ौती क्षेत्र उद्योग और व्यापार क्षेत्र में अग्रणी है। उद्यमियों और व्यापारियों की जो भी समस्याएं हैं उनका समाधान किया जाएगा।