परंपरागत ध्वजा चढ़ाकर होगा कोटा में आज खड़े गणेश जी मेले का शुभारंभ

0
119

झूला मार्केट सजने लगा, फूड जोन में आ रही स्वादिष्ट महक, खरीदारी के लिए जम रही दुकानें

कोटा। गणेश चतुर्थी के अवसर पर खड़े गणेश जी पर दो दिवसीय भव्य मेला आयोजित किया जाएगा। मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष हेमन्त शर्मा एडवोकेट तथा संयोजक ओमकृष्ण गुंजल ने बताया कि सोमवार को सांय 7 बजे पूज्य संतों व धर्माचार्यों के सानिध्य में मेले का शुभारंभ किया जाएगा।

उद्घाटन समारोह में महामंडलेश्वर हेमा सरस्वती, थेगड़ा धाम के संन्त सनातन पुरी महाराज, पूर्व सरपंच रामलाल गुंजल, डॉ. चंद्रशेखर सुशील, पूर्व जिला परिषद सदस्य चंद्रसेन मीणा उपस्थित रहेंगे। इस दौरान परंपरागत रुप से पांच ध्वजा लेकर जुलूस रवाना होगा। बैंड के साथ धरणीधर सर्किल से खड़े गणेश जी तक जयकारों के साथ जुलूस चलेगा। जहां ध्वजा मन्दिर पर चढ़ाकर मेले का शुभारंभ किया जाएगा। इसके बाद भव्य आतिशबाजी की जाएगी।

उन्होंने बताया कि 19 सितम्बर को गणेश चतुर्थी पर मेला परिसर में सांय 7 बजे भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें राजस्थानी संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रम होंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल होंगे।

वहीं विधायक संदीप शर्मा, चंद्रकांता मेघवाल, महापौर राजीव भारती, उपमहापौर पवन मीणा, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष पंकज मेहता, सिख बोर्ड के उपाध्यक्ष हरपाल सिंह राणा, प्रदेश महिला कांग्रेस प्रमुख राखी गौतम, शिवराज गुंजल, पंचायत समिति सदस्य लोकेश गुंजल, मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. आरपी मीना, डॉ. चंद्रशेखर सुशील, भामाशाह मंडी के पूर्व अध्यक्ष अशोक शर्मा, अभिभाषक परिषद के पूर्व अध्यक्ष नवीन शर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे।

मेले की व्यवस्थाओं को लेकर शनिवार को श्री खड़े गणेश जी मंदिर पर बैठक आयोजित की गई। मेला समिति ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को अंतिम रुप दिया। बैठक में हेमन्त शर्मा एडवोकेट ने कहा कि मेले में आने वालों के लिए स्वच्छ पेयजल व अन्य आवश्यक सुविधाएं मेला परिसर में उपलब्ध रहेगी।

मेले में फूड जोन, खिलौना बाजार, झूला बाजार के लिए स्थान निर्धारित किए गए हैं। मेले में आने वालों के वाहनों की सुरक्षित पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इस दौरान मेला संयोजक ओम गुंजल, नरेंद्र मीणा, संदीप दिवाकर, सत्येंद्र यादव, जगदीश यादव, महावीर नागर, दीनदयाल शर्मा, पवन नागर, राघव शर्मा बंटी, मूलचंद मीणा, लोकेंद्र चौहान, कमल मेघवाल सहित मेला आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

फूल बंगला सजेगा, श्रृंगार होगा
मेला समिति संयोजक ओम गुंजल ने बताया कि मंदिर में विद्युत रोशनी और फूलों से विशेष सजावट की जा रही है। गणेश चतुर्थी पर भगवान खड़े गणेश जी का विशेष श्रृंगार होगा तथा फूल बंगला सजाया जाएगा। चतुर्थी को 18 सितंबर को अर्द्धरात्रि 12 बजे से गणेश जी का विशेष श्रृंगार प्रारंभ हो जाएगा। वहीं प्रातः 5:15 पर महाआरती होगी। इसके बाद श्रद्धालु दिनभर भगवान खड़े गणेश जी के दर्शन कर सकेंगे। श्रद्धालुओं के लिए आयोजन समिति की ओर से विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। जगह- जगह प्याऊ लगाए गए हैं तथा विशेष परिस्थितियों के लिए मेडिकल टीम भी तैनात की गई है।