Stock Market: निफ्टी और सेंसेक्स नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा

0
115

मुंबई। Stock Market Opened : कारोबारी हफ्ते के शुक्रवार के सत्र में शेयर बाजार हरे निशान पर खुला है। आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 255.46 अंक चढ़कर 67,774.46 के अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी 70.05 अंक बढ़कर 20,173.15 के अपने नए शिखर पर पहुंच गया।

इसके अलावा निफ्टी बैंक और एसएंडपी बीएसई स्मॉलकैप भी बढ़त के साथ खुला है। आज एनएसई (NSE) पर 1401 कंपनी के शेयर बढ़त के साथ और 353 कंपनी के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

टॉप गेनर्स और लूजर्स स्टॉक
आज सेंसेक्स चार्ट में एचडीएफसी बैंक, रिलायंस, टाटा मोटर्स, टीसीएस, इंफोसिस, कोल इंडिया, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, वेदांता, मारुति सुजुकी के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, आईटीसी, टाइटन कंपनी, कोटक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, लार्सन, एक्सिस बैंक, केनरा बैंक के शेयर गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं।

वैश्विक बाजार का हाल
एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार गुरुवार को सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार को 294.69 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.82 प्रतिशत चढ़कर 94.47 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।