हीरो डेस्टिनी प्राइम 125 स्कूटर लॉन्च, जानिए कीमत एवं फीचर्स

0
81

नयी दिल्ली। Hero Destini Prime 125 Scooter: हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने बाजार में नया डेस्टिनी प्राइम 125 स्कूटर लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 71,499 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। नया हीरो डेस्टिनी प्राइम स्कूटर का अधिक किफायती वैरिएंट है।

डेस्टिनी XTEC LX वैरिएंट की तुलना में 7,749 रुपये सस्ता है, जिसकी रिटेल कीमत 79,248 रुपये है। वहीं, टॉप-स्पेक डेस्टिनी XTEC VX की कीमत 85,738 रुपये से लगभग 14,239 रुपये से कम है। यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली की हैं।

इंजन :हीरो डेस्टिनी प्राइम 125 में एक नॉर्मल सेटअप है, जिसमें कई फीचर्स नहीं हैं, जो अधिक महंगे वैरिएंट में उपलब्ध हैं। इसमें एलईडी हेडलैंप शामिल है, जिसे हैलोजन यूनिट से बदल दिया गया है, जबकि हेडलैंप क्लस्टर के चारों ओर क्रोम बेजेल्स को भी छोड़ दिया गया है। XTEC के बैकरेस्ट को एक मानक ग्रैब रेल से बदल दिया गया है, जबकि क्रोम रियरव्यू मिरर को नियमित बॉडी-कलर यूनिट से बदल दिया गया है।

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी :फीचर्स की बात करें तो हीरो डेस्टिनी प्राइम में डिजिटल रीडआउट के साथ एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। यह यूनिट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट नहीं करती है। इसमें बूट लैंप के साथ सीट के नीचे स्टोरेज स्पेस में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट मिलता रहेगा।

माइलेज: हीरो डेस्टिनी प्राइम में 124.6cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 7,000rpm पर 9bhp और 5,500rpm पर 10.36nm का पीक टॉर्क CVT यूनिट के साथ जोड़ा गया है। हीरो डेस्टिनी प्राइम 56 किमी. प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। अन्य हार्डवेयर एलीमेंट की बात करें तो इसमें रियर की तरफ मोनोशॉक के साथ टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स शामिल हैं, जबकि ब्रेकिंग की बात करें तो इसमें कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम के साथ 130mm ड्रम ब्रेक मिलता है।

कलर ऑप्शन: हीरो डेस्टिनी प्राइम तीन कलर ऑप्शन पर्ल सिल्वर व्हाइट, नेक्सस ब्लू और नोबेल रेड में उपलब्ध है। यह उन ग्राहकों के लिए एक नया विकल्प होगा, जो एक बुनियादी 125cc स्कूटर घर लाना चाहते हैं। डेस्टिनी प्राइम फैमिली स्कूटर सेगमेंट में होंडा एक्टिवा 125, यामाहा फैसिनो 125, सुजुकी एक्सेस और टीवीएस ज्यूपिटर 125 को टक्कर देता है।