सैमसंग लाएगी 440MP का कैमरा सेंसर, चींटी की आंख भी दिखेगी साफ

0
91

नई दिल्ली। सैमसंग एक नए 440 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर पर काम कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें 1 इंच से बड़ी लेंस होने की उम्मीद है। कंपनी ने पहले भी 600 मेगापिक्सल रेसोल्यूशन वाले कैमरा सेंसर का उल्लेख किया है।

कुछ समय पहले कंपनी ने गैलेक्सी S23 सीरीज लॉन्च की थी। इस सीरीज मेंसैमसंग गैलेक्सी S23, सैमसंग गैलेक्सी S23+ और सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा मॉडल शामिल थे। हाई-एंड अल्ट्रा मॉडल की क्वाड-रियर कैमरा यूनिट वाइड-एंगल लेंस के साथ आती है। इसमें 200 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल सेंसर, टेलीफोटो के साथ 10 मेगापिक्सल सेंसर शामिल है।

स्टर रेवेगनस (@Tech_Reve) के एक ट्वीट का हवाला देते हुए कहा है कि सैमसंग ISOCELL कैमरा सेंसर के एक नए बैच पर काम कर रहा है। इस सेंसर की 2024 तक बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन किए जाने की उम्मीद है। टिपस्टर ने सुझाव दिया कि कंपनी 50 मेगापिक्सल ISOCELL GN6 1.6-इंच सेंसर, 200 मेगापिक्सल ISOCELL HP7 0.6-इंच सेंसर और एक अननोन सेंसर के साथ 440 मेगापिक्सल ISOCELL HU1 पर काम कर रहा है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि ISOCELL GN6 मोबाइल और कैमरा मैन्यूफैक्चरर का सबसे बड़ा और पहला 1-इंच का हो सकता है। इसकी टक्कर सोनी IMX989 सेंसर के साथ हो सकती है। इन दोनों सेंसर्स में से कौन-सा बेहतर होगा, ये हम आपको यहां बता रहे हैं।

कैमरा : 440 मेगापिक्सल ISOCELL HU1 कैमरा सेंसर में 1-इंच से बड़ा लेंस होने की उम्मीद है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग अपने कैमरा सेंसर का इस्तेमाल स्मार्टफोन और स्मार्ट-ड्राइविंग कारों दोनों के लिए करता है। ऐसे में यह साफ नहीं कि इस सेंसर का इस्तेमाल किसमें किया जाएगा। कंपनी ने पहले भी कहा था कि वो 600 मेगापिक्सल रेजॉल्यूशन वाले कैमरा सेंसर पर काम करना चाहती है। Galaxy S23 Ultra में 200 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

कीमत: इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,24,999 रुपये है। वहीं, 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,34,999 रुपये है। वहीं, इसके 12 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,54,999 रुपये है।