सुर साधकों को आज देंगे श्रद्धांजलि, तीज माता की सवारी कल निकलेगी
कोटा। श्रावणी तीज मेले के तहत दूसरे दिन गुरुवार को रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल थे। अध्यक्षता पूर्व महापौर सुमन श्रृंगी ने की। विशिष्ट अतिथि रमेश चतुर्वेदी रहे।
इस दौरान अंता से आई गजानंद एंड पार्टी ने मंच पर कच्छी घोड़ी नृत्य कला का खूब धमाल मचाया। लोक कलाकार भावना काबरा ने “काल्यो कूद पड्यो मेला में साइकिल पंचर कर लायो…” गीत पर नृत्य किया तो दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से पांडाल गूंजा दिया। लोक कलाकार हेमलता, लवली द्वारा घूमर नृत्य पर अपनी जबरदस्त प्रस्तुति से समा बांध दिया। पूनम काबरा ने गीत पर अपनी धुआंधार प्रस्तुति देकर श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा।
मेला अध्यक्ष बसंत भरावा तथा संयोजक श्याम भरावा ने बताया कि स्टेशन हाट बाजार में लगने वाला 13 दिवसीय श्रावणी तीज मेला महोत्सव में दुकानें सज गई हैं। मेले में लोग भरपूर आनंद उठा रहे हैं। मेले में शाम को परिवार सहित लोगों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। विभिन्न राज्यों से आए हुए व्यापारियों ने अपने- अपने स्टॉल लगाकर व्यवसाय कर रहे हैं।व्यापारियों के चेहरे पर उमड़ रही भीड़ को देखकर खासी रौनक है। मेले में झूले चकरी सॉफ्टी चाट पताशे के स्टालों पर महिलाओं के साथ बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक राजाराम जैन कर्मयोगी ने बताया कि शुक्रवार को शाम 7 बजे “मिले सुर मेरा तुम्हारा..” के द्वारा स्वर्गीय सुर सम्राट मुकेश कुमार, लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी, किशोर कुमार, बप्पी लहरी, मोहम्मद अजीज को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों द्वारा फिल्मी नगमे पेश किए जाएंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक संदीप शर्मा होंगे। अध्यक्षता वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव करेंगे। विशिष्ट अतिथि पूर्व उप महापौर राकेश सोरल होंगे। उन्होंने बताया कि 19 अगस्त को तीज माता की भव्य सवारी के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी।