हरे निशान पर खुले बाजार, सेंसेक्स 65,500 के पार, निफ्टी 19,475 पर

0
62

मुंबई। Stock Market Today: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में पॉजिटिव शुरुआत हुई है। शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख इंडेक्स हरे निशान पर खुले हैं। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 283.23 (0.43%) अंकों की बढ़त के साथ 65,523.91 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 93.45 (0.48%) अंक उछलकर 19,475.10 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

पहली बार मुनाफे में आने के बाद जोमैटो के शेयर सात प्रतिशत तक उछले हैं। आयशर मोटर्स के शेयरों में 2% का उछाल है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी के ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार करते दिखे। ऑटो, बैंक, वित्तीय सेवाओं, एफएमसीजी, आईटी, और मेटल सेक्टर के शेयरों में खरीदारी दिख रही है। निफ्टी फार्मा और निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में एक प्रतिशत से अधिक की तेजी है।