नई दिल्ली। 50 मेगापिक्सल के तीन कैमरे वाला धांसू स्मार्टफोन Xiaomi 12 Pro 5G अमेजन की खाल डील में MRP से बेहद कम दाम में मिल रहा है। 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 84,999 रुपये है। डील में आप इसे डिस्काउंट के बाद 44,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
एक्सचेंज ऑफर में फोन की कीमत को 40,200 रुपये तक और कम किया जा सकता है। एक्सचेंज में पुराने फोन के बदले फुल डिस्काउंट मिलने पर यह फोन 5 हजार रुपये से कम में भी आपका हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा। कंपनी इस फोन पर 2 हजार रुपये तक का बैंक डिस्काउंट भी दे रही है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स: फोन 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट लगा है। फोन का डिस्प्ले जबर्दस्त है। इसमें 6.73 इंच का WQHD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंप्लिंग रेट 480Hz का है। फोटोग्राफी के इसमें आपको एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा।
अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा: इसमें 50 मेगापिक्सल के वाइड ऐंगल कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो और एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सलल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है।
बैटरी : फोन की बैटरी 4600mAh की है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बूस्ट मोड में फोन की बैटरी को 18 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। कंपनी इस फोन में 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी ऑफर कर रही है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है। दमदार साउंड के लिए फोन में डॉल्बी ऐटमॉस सर्टिफाइड क्वॉड स्टीरियो सेटअप दिया गया है।