Oppo A78 4G फोन जल्द ही भारत में होगा लॉन्च, जानिए फीचर एवं दाम

0
66

नई दिल्ली। ओप्पो कंपनी जल्द ही भारत में Oppo A78 4G को लॉन्च करने वाली है। किसी भी ऑफिशियल घोषणा से पहले, एक रिपोर्ट में फोन के भारतीय वेरिएंट की लॉन्च टाइमलाइन और कीमत के बारे में खुलासा किया गया है।

इस फोन के पहले ही इंडोनेशिया में लॉन्च किया जा चुका है। फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC और 67W वायर्ड SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ था।

भारत में कीमत: एक रिपोर्ट बताती है कि भारत में OPPO A78 4G की कीमत 18,000 से लेकर 20,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है। यह 27 जुलाई के आस-पास की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के माध्यम से खरीद के लिए उपलब्ध होने की संभावना है। इंडोनेशिया में ब्लैक मिस्ट और सी ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किए गए ओप्पो A78 4G की कीमत 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए IDR 35,99,000 (लगभग 20,000 रुपये) है।

स्पेसिफिकेशन: ओप्पो A78 4G के भारतीय वेरिएंट में 6.43-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और टच सैंपलिंग रेट 180Hz तक होगा। इसके इंडोनेशियाई वेरिएंट की तरह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आने और एंड्रॉइड 13-आधारित ColorOS 13.1 पर रन करने की उम्मीद है। स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC चिपसेट से लैस होगा। फोन में 8GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज है।

फीचर्स: ओप्पो A78 4G के डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल सेंसर शामिल होने की उम्मीद है, जबकि फ्रंट कैमरा 8-मेगापिक्सल सेंसर से लैस होने की संभावना है। फोन में 67W वायर्ड SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है।