Josaa: काउंसलिंग विकल्प बदलने का कल आखिरी मौका, 16,607 पर आईआईटी

0
60

कोटा। josaa counselling: देश की आईआईटी, एनआईटी समेत 116 संस्थानों की 57 हजार से ज्यादा सीट के लिए जोसा काउंसिलिंग (josaa counselling) के पाँचवे राउंड के सीट आवंटन के बाद विद्यार्थियों को 24 जुलाई शाम 5 बजे तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग करना होगा। स्टूडेंट्स को अपलोड किए गए दस्तावेजों में जोसा द्वारा कमी पाई जाने पर आयी क़्वेरी आने पर 25 जुलाई शाम 5 बजे तक रेस्पोंस करना आवश्यक है, वरना काउंसिलिंग से बाहर हो जाएंगे।

विद्यार्थियों को अपने द्वारा चुने हुए काउंसिलिंग विकल्प फ्लॉट को स्लाइड व फ्रीज एवं स्लाइड को फ्लॉट व फ्रीज में बदलने का अंतिम विकल्प 24 जुलाई तक मिलेगा। एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जोसा काउंसिलिंग के पाँचवे राउंड के सीट आवंटन में जेण्डर न्यूट्रल पूल कोटे से 10 लाख 5 हजार 918 रैंक वाले छात्र को ओपन केटेगरी में एनआईटी सिक्किम में होम स्टेट कोटे से सिविल ब्रांच आवंटित मिली है इसके साथ ही जेण्डर न्यूट्रल पूल कोटे से आईआईटी की क्लोजिंग रैंक 16 हजार 607 रही जोकि आईआईटी धारवाड़ की पांच वर्षीय इंट्राडीसिप्लनरी साइंस की है।

वही दूसरी ओर फीमेल पूल कोटे से सुपर न्यूमरेरी सीटें मिलाकर 10 लाख 14 हजार 892 रैंक वाली लड़की को ओपन केटेगरी में एनआईटी मिजोरम में होम स्टेट कोटे से मकेनिकल ब्रांच मिली है साथ ही फीमेल पूल कोटे से आईआईटी की क्लोजिंग रैंक 24 हज़ार 882 रही जोकि आईआईटी धारवाड़ की पांच वर्षीय इंट्राडीसिप्लनरी साइंस की है।

जोसा के छठे राउण्ड सीट आवंटन होने के बाद भी वे विद्यार्थी जो अपनी आवंटित एनआईटी-ट्रिपलआईटी कॉलेज से संतुष्ट नहीं होंगे एवं सीट छोड़कर सीट असेप्टेंस फीस विड्राअल करवाना चाहते हैं, ऐसे विद्यार्थी 27 जुलाई शाम 5 बजे तक फीस विड्राअल करवा सकते हैं। इन विद्यार्थियों को जोसा वेबसाइट पर दिए गए विकल्प पर विड्राअल करने का कारण बताकर विड्राअल करवाना होगा।